Hindi Status For Facebook WhatsApp and Instagram Latest 2023

  • तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,

    कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।



  • मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,

    अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको।



  • अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,

    यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,

    मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,

    प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।



  • तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,

    प्यार कितना है तुमसे पता चलता है।



  • उदास लम्हों की न कोई याद रखना,

    तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,

    किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,

    बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।



  • आँखों में आँखें डालकर तुम्हारा दीदार,

    ये कशिश बयाँ करना मेरे बस की बात नही।



  • आँखों में आँखें डालकर तुम्हारा दीदार,

    ये कशिश बयाँ करना मेरे बस की बात नही।



  • एक शब गुजरी थी तेरे गेसुओं के छाँव में,

    उम्र भर बेख्वाबियाँ मेरा मुकद्दर हो गयीं।



  • मेरे वजूद में काश तू उतर जाए,

    मैं देखूं आइना और तू नजर आये,

    तू हो सामने और वक्त ठहर जाए,

    और तुझे देखते हुए जिंदगी गुज़र जाए।



  • ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,

    सब फ़रेब के आईने हैं,

    हाथों में तेरा हाथ होने से ही,

    मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।



  • आ भी जाओ मेरी आँखों के रूबरू अब तुम,

    कितना ख्वाबों में तुझे और तलाशा जाए।



  • रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज,

    इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।



  • इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,

    कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।



  • हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,

    भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।



  • कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं,

    तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं,

    कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ,

    जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।



  • सोचा था कि बताएंगे सब दर्द तुमको, पर तुमने तो इतना भी न पूछा कि ख़ामोश क्यों हो |😔



  • दूरियां तो पहले ही आ चुकी थीं, इस ज़माने में, एक बीमारी ने आकर इल्ज़ाम अपने सर ले लिया.❤️



  • उस किताब 📓 सा हूं मैं, जिसे तुमने कई बार पढ़ा 📖 लेकिन कभी समझा नहीं।



  • मेरी चाहत का इस तरह मजाक मत बनाओ, कि तुम्हारी आंखें 👁️ ही तरस जाए, मुझे दोबारा देखने के लिए।



  • तुझे हक है अपनी दुनिया 🌎 में खुश रहने का, मेरा क्या है? मेरी तो दुनिया ही अधूरी 😓 है।



  • पूछा ऊपर वाले से मैंने कि मेरी मोहब्बत अधूरी क्यूँ लिखी,, वो भी कहकर रो पड़ा मुझे भी राधा कहाँ मिली.🥺🥺



  • सच कहते हैं लोग मोहब्बत को पाने में मुश्किल नहीं, मुश्किल तो उसे भुलाने में होती है |💯💔



  • कभी वक़्त मिले तो सोचना जरुर, वक़्त और प्यार के अलावा तुमसे माँगा ही क्या था।💔



  • एक ख़्याल ही तो हूं, याद रहे तो रख लेना, वरना सौ बहाने मिलेंगे मुझे भुल जाने के |😊😊



  • उम्मीद तो उसी दिन छोड़ दी, जब तुम्हें उस अजनबी के करीब देखा था। 💔



  • आज भी यकीन नहीं होता मुझे, क्या इतना आसान था, इस इश्क़ से निकल जाना?🥺🥺

share on Whatsapp

<<PREVIOUS 

NEXT>>