OSHO THOUGHTS

osho thoughts shayari

osho thoughts shayari

  • कल समय मिलेगा यही कितना बड़ा भ्रम है


  • तुम भूल कर भी किसी और जैसे होने की कोशिश मत करना


  • खोजना है तो केवल जिंदगी खोजो , मौत तो वैसे ही


  • बुरा उतना ही करो कि जब खुद पर आए तो बर्दाश्त कर सको ….. !!


  • संत स्वर्ग जाते हैं ऐसा नही ,
    जहां संत जाते हैं वहां स्वर्ग हैं I


  • कबीर ने कहा है कि तुम धोखा खा लो , लेकिन धोखा मत देना , क्योंकि धोखा खा लेने से कुछ भी नहीं खोता है । लेकिन धोखा देने से सब कुछ खो जाता है ।


  • जो ” जानता ” है वो जानता है कि बताने कि कोई ज़रूरत नही , जानना काफ़ी है ।


  • दिल भूत और भविष्य के बारे में कुछ नहीं जानता है , यह सिर्फ वर्तमान के बारे ही जानता है . दिल के लिए समय जैसा कुछ भी नहीं है . ” ओशो


  • सम्बन्ध उनकी ज़रुरत हैं जो अकेले नहीं रह सकते .


  • भागो मत सब तरफ संसार है संसार में जागो


  • स्वयं की खोज करें , अन्यथा आपको अन्य लोगों की राय पर निर्भर रहना होगा जो खुद को भी नहीं जानते हैं ।


  • तुम व्यर्थ में ही अच्छे अवसरों को ढूंढने में लगे हो …. तुम जिंदा हो , क्या ये बड़ा अवसर नही है …


  • चलते समय ख्याल रहे चलने का । बोलते समय ख्याल रहे बोलने का । सुनते समय ख्याल रहे सुनने का । तुम जो भी करो , जो भी कार्य हो , इस कार्य के पीछे होश तो खड़ा ही रहना चाहिए । छोटे – छोटे काम में भी । क्योंकि सवाल काम का नही है , सवाल होश का है ।


  • जरूरत से ज्यादा सोचना खुशी को छीन लेता है ….


  • कोई बड़ा नही है और कोई छोटा नही है … सारे लोग अपने आप में अलग है … यह आपकी सोच है जो बड़ा और छोटा देखती है …..

NEXT>>