Skip to content
Hindi Quotes

-
कहते थे तुझको लोग मसीहा मग़र यहां,
एक शख्स मर गया तुझे देखने के बाद।
-
ख़्वाहिश-ए ज़िंदगी बस इतनी सी है अब हमारी,
की तेरा साथ हो और ज़िन्दगी कभी ख़त्म न हो।
-
मैं हूँ और साथ तेरी बिखरी हुई यादें हैं,
क्या इसी चीज़ को कहते हैं गुज़ारा होना।
वो मेरे बाद भी खुश होगा किसी और के साथ,
मीठे चश्मों को कहाँ आता है खरा होना।
-
ये जो तुम हमारी बाते हमारी
शायरी पढ़ कर मुस्कुराते हो
देखना एक दिन दिल में समा जायेंगे हम
-
दिल की जिद हो तुम वरना,
इन आँखों ने बहुत लोग देखे हैं।
-
तुमने देखा ही नहीं हमसे बनाके वरना,
तुम्हे वो मक़ाम देते की ज़माना देखता।
-
किसी दिन हम न होंगे,
और हमारी मुस्कुराती तस्वीर रह जाएगी।
-
ए इश्क मेरा ऐहतेराम कर,
एक सरफिरे की अनमोल मोहब्बत हूँ मैं।
-
तेरा बिना एक पल नहीं गुजरा,
ये कहते कहते एक साल गुजर गया।
-
उसने आंसू भी मेरे देखे थे,
उसने फिर भी कहा के जाना है।
-
तेरी जुल्फों में उलझा हुआ है,
वो मोहल्ले का सबसे सुलझा हुआ लडका।