Hindi shayari

hindi shayari status

hindi shayari



  • कहते थे तुझको लोग मसीहा मग़र यहां,
    एक शख्स मर गया तुझे देखने के बाद।
share on Whatsapp


  • ख़्वाहिश-ए ज़िंदगी बस इतनी सी है अब हमारी,
    की तेरा साथ हो और ज़िन्दगी कभी ख़त्म न हो।
share on Whatsapp


  • मैं हूँ और साथ तेरी बिखरी हुई यादें हैं,
    क्या इसी चीज़ को कहते हैं गुज़ारा होना।
    वो मेरे बाद भी खुश होगा किसी और के साथ,
    मीठे चश्मों को कहाँ आता है खरा होना।
share on Whatsapp


  • ये जो तुम हमारी बाते हमारी
    शायरी पढ़ कर मुस्कुराते हो
    देखना एक दिन दिल में समा जायेंगे हम
share on Whatsapp


  • दिल की जिद हो तुम वरना,
    इन आँखों ने बहुत लोग देखे हैं।
share on Whatsapp


  • तुमने देखा ही नहीं हमसे बनाके वरना,
    तुम्हे वो मक़ाम देते की ज़माना देखता।
share on Whatsapp


  • किसी दिन हम न होंगे,
    और हमारी मुस्कुराती तस्वीर रह जाएगी।
share on Whatsapp


  • ए इश्क मेरा ऐहतेराम कर,
    एक सरफिरे की अनमोल मोहब्बत हूँ मैं।
share on Whatsapp


  • तेरा बिना एक पल नहीं गुजरा,
    ये कहते कहते एक साल गुजर गया।
share on Whatsapp


  • उसने आंसू भी मेरे देखे थे,
    उसने फिर भी कहा के जाना है।
share on Whatsapp


  • तेरी जुल्फों में उलझा हुआ है,
    वो मोहल्ले का सबसे सुलझा हुआ लडका।
share on Whatsapp

NEXT>>