Skip to content
इश्क़ कभी झूठा नहीं होता, झूठे तो बस कसमे और वादे होते है !!
हमारे पास तो बस तेरी यादें है, ज़िन्दगी तो उसे मुबारक हो जिसके पास तू है !!
याद रखना भी हिम्मत का काम है, क्यूंकि भूल जाना तो आजकल आम है !!
दर्द सिर का हो या दिल का, दोनों बहुत बुरे होते है.
कैसी है मुहब्बत तेरी महफिल में मिले तो अनजान कह दिया !! सन्हा जो मिले तो जान कह दिया..
पुछा किसी ने की याद आती है उसकी में मुस्कुराया और बोला तभी तो ज़िंदा हूँ..!
माना कि तुझसे दूरियां, कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं, पर तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तन्हा गुजरता है |
साथ साथ धूमते है, हम दोनो रात भर..! लोग मुझे आवारा, और उसे चाँद कहते है..!
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया में अपने, फिर हुआ सच बोलने का नशा और हम लावारिस हो गए..
मेरी तन्हाई को मेरा शौक न समझना, बहुत प्यार से दिया है ये तोहफा किसी ने!!
अनुभव कहता है, खामोशियाँ ही बेहतर है. शब्दो से लोग रूठते बहुत है।
हम खुद से बिछड़े हुये लोग हैं, तुमसे क्या मिल पायेंगे |
खुद से बात कर के खुद से ही झगड़ता हूँ, तुम्हारे जाने के बाद अंदर से कितना उलझता हूँ….
खुद से बातें करने लगी हूँ, वैसे भी आजकल लोग सुनते कहाँ हैं ,
बेबसी किसे कहते है, कोई हमसे पूछे, उसका नम्बर तो है पर बात नही कर सकते..!!
hindi alone status
hindi alone status
hindi sad status , alone status , status in alone , sad shayari , breakup shayari , hindi status , shayari in hindi , love status , punjabi status , punjabi shayari , alone status , funny status in hindi , sad shayari in hindi